
नोएडा और ग्रेटर नोएडा की हाई राइज सोसायटी ओं में लोगों के कुत्ता प्रेम के कारण लड़ाई होना कोई नई बात नहीं है ऐसा ही एक के नोएडा सेक्टर 134 से जेपी क्लासिक सोसाइटी में सामने आया है
जानकारी के अनुसार जेपी क्लासिक सोसाइटी निवासी और गूगल में इंजीनियर आशीष तंवर ने दो कुत्ते पाल रखें हैं ।आशीष तंवर इन कुत्तों को लेकर मुख्य सड़क पर घुमा रहे थे और स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिला रहे थे । इसी बीच दूसरी सोसायटी जेपी कॉसमॉस में रहने वाले बुजुर्ग हरी शंकर शर्मा ने मोबाइल से उसका वीडियो बना रहा शुरू कर दिया । विवाद बढ़ा तो पास में ही घूम रहे हरिशंकर शर्मा के बेटे भरत शर्मा और उनके एक दोस्त ने आशीष पर हमला कर दिया। लोगों ने उसका वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया वायरल वीडियो के अनुसार हरिशंकर शर्मा के पास लोहे की एक छड़ी थी जो आगे से काफी नुकीली है इसी छड़ी से उस पर कई बार बार किए गए इससे आशीष के हाथ पैर में चोट आई है घायल आशीष ने रात को ही पुलिस से शिकायत की ।
एसीपी रणवीर सिंह के अनुसार दोनों पक्षों के बीच मारपीट हाथापाई हुई है जिसमें से एक पक्ष ने रिपोर्ट लिखवाई है पुलिस के अनुसार हरिशंकर शर्मा के खिलाफ पहले भी एक एनसीआर लिखी हुई है पुलिस लगातार उनको गिरफ्तार करने की कोशिश कर रहे है
कुत्ता प्रेम है नोएडा में ऐसे विवादो की असली जड़
असल में जेपी क्लासिक और कॉसमॉस सोसायटी के लोगों के बीच जो झगड़ा हुआ है वह व्यक्तिगत विवाद ना होकर सामाजिक विवाद है । लोगों के तमाम ऐतराज के बावजूद फ्लैट ओनर्स पेट को सोसाइटी, पार्कों और मुख्य सड़कों पर सुसु पॉटी कराने ले जाते हैं और वही खाना खिलाते हैं जिससे न सिर्फ यह जगह रहने लायक नहीं रहती बल्कि वहां रहने वाले और घूमने वाले नागरिकों और बच्चों के लिए खतरनाक हो जाती है ऐसे में कुत्ता प्रेमी और कुत्ता विरोधी दोनों तरीके के लोगों में जिस समय जो आदमी भारी पड़ जाता है वह हमलावर हो जाता है। नोएडा की हाई राइज सोसाइटी में रहने वाले लोगों में यह समस्याएं इसलिए भी ज्यादा हो रही हैं क्योंकि अधिकांश लोग इस परिवेश के आदी नहीं ऐसे में सोसाइटी के अंदर लिफ्ट में और मुख्य सड़कों पर इनका कुत्ता पर कई बार बाकी लोगों के लिए नुकसानदायक हो जाता है
क्या कहते है नियम ?
आम्रपाली जोड़िए सोसाइटी के अध्यक्ष जोगिंद्र सिंह के अनुसार इस मामले में भारतीय जीव जंतु कल्याण बोर्ड के नियम भी स्पष्ट कहते हैं कि आप कुत्तों को अपने घरों के सामने या जहां लोग रहते हैं सोसाइटी ओ में उसके आसपास नहीं घुमा सकते हैं और ना ही फीड करा सकते हैं आपको उनको ऐसी बस्तियों से दूर फीड कराने की जरूरत है

वही लोगो के अनुसार एक और समस्या जो लोगों को इन पेट् ओनर्स से होती है वह है की ऑनर्स अपने कुत्तों को घुमाने के बहाने कहीं भी पॉटी करा देते हैं और उसके बाद उस पॉटी को वहीं छोड़ कर चले जाते हैं जबकि विदेशों में लोग अपने साथ पार्टी को उठाने के उपकरण रखते हैं और उसको सही गंतव्य पर डालते हैं ऐसी ही लापरवाही और गलत आदतों के कारण नोएडा में लगातार इस तरह की घटनाएं होती है।