नॉएडा जिले में १२ नए कोरोना संक्रमित केस की पुष्टि हुई है I इसके साथ ही अब जिले मेंकोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 92 हो गई है। जिला सुचना अधिकारी राकेश चौहान ने बताया कि 125 लोगों की टेस्ट रिपोर्ट गुरुवार को मिली हैं। इनमें 12 लोगों को पॉजिटिव घोषित किया गया है।
इन १२ लोगो में सेक्टर ९३A के एल्डिगो सोसाइटी के एक ही परिवार के ५ लोग है , सेक्टर ५० में एक परिवार के ४ लोग हैं , सेक्टर ७४ की केपटाउन सोसाइटी से एक ३ साल के बच्चे को भी कोरोना संक्रमित पाया गया है आपको बता दें कि बच्चे के माता पिता का पहले ही इलाज चल रहा है