
महागुण माडर्न सैक्टर 78 के प्ले स्कूल में खुलने जा रहे आइसोलेशन वार्ड ऑक्सीजन प्लांट सहित के बेड एवं अन्य सामान को अमित जैन द्वारा बाहर फिकवाने के विरुद्ध माननीय जिलाधिकारी गौतम बुद्ध नगर के आरेशंके पालन के लिए सिटी मैजिस्ट्रेट ने बिल्डर AOA के पदाधिकारियों की जूम मीटिंग बुलाई
सिटी मजिस्ट्रेट ने सीएमओ डा दीपक ओहरी और डा सुनील दोहरे को आइसोलेशन सेंटर कोलने के लिए आवश्यक निर्देश देने की बात कही तथा बिल्डर तो कोविड रहने तक स्कूल को देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही बिल्डर की AOA द्वारा स्कूल कब्जाने के डर को भी संज्ञान में लिया। और 30 जून तक स्कूल अधिग्रहण के आदेश दिए ।जिसमे आइसोलेशन सेंटर चलाया जाएगा

मीटिंग में आज संदीप सिंह चौहान अध्यक्ष AOA ने अपनी बात रखते हुए कहा कि इस समय बिल्डर द्वारा आइसोलेशन वार्ड न खुलने देना मानवता के खिलाफ है जबकि हैंडओवर होने के बाद प्ले स्कूल पर 2633 फ्लैट ऑनर्स का हक है और बिल्डर ने हाई कोर्ट के आदेश के बावजूद सोसाइटी के फ्लैट ऑनर्स के 20 करोड़ दबा रखे हैं 4 करोड़ के 4 DG sets नहीं दिए हैं और गंगा वाटर के 2.5 करोड़ खा रखे हैं. कोरोना महामारी के कारण बिल्डर बचा हुआ है नहीं तो नोएडा अथॉरिटी नेअमित जैन की सीसी कैंसल करने का आदेश दे रखा है
मृदुल भाटिया सचिव ने जूम मीटिंग में बिल्डर को मानवता का दुश्मन बताया तथा कहा कि कफ़न में जेब नहीं होती ओर सिटी मैजिस्ट्रेट को बिल्डर के खिलाफ FIR करने को कहा
जोगेंद्र सिंह उपाध्यक्ष FONAA ने सिटी मैजिस्ट्रेट को सपष्ट कहा कि उन्हें टाल मटोल करने की बजाय तुरंत प्ले स्कूल का अधिग्रहण करके डीएम साहिब का आदेश का पालन करवाते हुए बिल्डर के बाउंसर्स द्वारा ही सामान अंदर रखवा कर आइसोलेशन वॉर्ड की शुरुआत करनी चाहिए
महागुण बिल्डर की और से इसके डायरेक्टर अमित जैन ने स्कूल की जगह क्लब हाउस को आइसोलेशन सेंटर बनाने की बात कही जिसको सभी लोगो ने अस्वीकार कर दिया जिसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर आइसोलेशन सेंटर के लिए प्ले स्कूल की चाबी प्रशासन को सौंपने पर बात हुई। साथ ही प्रश्न की ओर से एक अधिकारी की नियुक्ति का प्रस्ताव भी माना गया।
इससे पहले कल जिलाधिकारी गौतम बुध नगर सुहास एलवाई के निर्देशों के क्रम में नगर मजिस्ट्रेट नोएडा के द्वारा महागुन मॉडर्न नोएडा के बिल्डर को नोटिस जारी किया । उन्होंने महागुन मॉडर्न नोएडा के बिल्डर को निर्देश देते हुए कहा कि वह 11 मई 2021 को 11:00 बजे जूम एप के माध्यम से बैठक में उपस्थित होकर अपना पक्ष रखें कि क्यों ना आपके विरुद्ध आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 51 से 60 तक भा0द0वि0 की धारा 188 में दिए गए प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जाए।
