‘लोगों के हाथ में झाड़ू थमा विदेश घूम रहे हैं मोदी’

झारखंड के चाइबासा में पीएम के स्वच्छ भारत अभियान पर पिछले कुछ दिनों से हमलावर कांग्रेस उपाध्यक्ष शुक्रवार को आलोचना करने से नहीं चुके। राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी ने लोगों से रोजगार का वादा कर अब उनके हाथ में झाड़ू थमा दिया है और खुद विदेश घूम रहे हैं।
झारखंड विधानसभा के लिए प्रचार के दौरान पश्चिम सिंहभूम जिले में रैली के दौरान राहुल ने कहा, ‘मोदी ने कहा था कि मैं अकेले रोजगार पैदा करूंगा। अकेले ही फैक्ट्री, सड़क, हवाईअड्डे सबका निर्माण करूंगा। लेकिन सरकार गठन के बाद लोगों के हाथ में झाड़ू थमा कर विदेश चले गए।’
मोदी को दस उद्योगपतियों का पीएम करार देते हुए राहुल ने कहा कि हम साफ सफाई वाली सरकार के बदले विकास को बढ़ावा देने वाली सरकार चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मोदी केवल सत्ता पर कब्जा चाहते थे और मनमाफिक देश चलाना चाहते हैं। भाजपा और कांग्रेस में यही अंतर है।