नोएडा प्राधिकरण यूपी में ऑक्सीजन सप्लाई के लिए 35 क्रायोजेनिक टैंकर खरीदने की योजना को अंजाम देने जा रहा है इसके लिए अधिकारियों ने रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल तैयार कर लिया है और जल्दी ही इसकी बिड जारी कर देंगे । इसमें 10 टन 20 टन और 25 टन के क्रायोजेनिक टैंकर खरीदने की योजना बनाई गई है
नोएडा स्टेडियम में बन रहा कोविड अस्पताल शुरू अब तक 30 बेड भरे
वही नोएडा में अस्पतालों में बेड की समस्या को कम करने के नोएडा स्टेडियम में बनाया गया कोविड अस्पताल भी शुरू हो गया अधिकारियों के अनुसार अब तक 30 लोग इस में एडमिट हो चुके हैं । 50 बेड की क्षमता वाले इस अस्पताल में बुकिंग के लिए हेल्पलाइन नंबर 9625676944 और 9354835239 पर संपर्क कर सकते हैं।