यूपी रेरा ने ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को ओमीक्रॉन-1ए सेक्टर स्थित लोहिया एन्क्लेव प्रॉजेक्ट में बायर्स को 31 दिसंबर तक पजेशन देने का आदेश दिया है। इसके अलावा सनसिटी के 3 मामलों में कब्जा देने और अंसल के एक मामले में पैसा लौटाने का आदेश दिया गया है।
यूपी रेरा में बुधवार को 100 से अधिक मामलों में सुनवाई हुई। पीठ-1ए में ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के खिलाफ 26 केस में सुनवाई हुई। बायर्स ने अथॉरिटी की विभिन्न योजनाओं में पजेशन न देने का आरोप लगाया। ओमीक्रॉन-1ए सेक्टर स्थित लोहिया एन्क्लेव सोसायटी के एक मामले में यूपी रेरा ने अथॉरिटी को 31 दिसंबर तक पजेशन देने का आदेश दिया। पजेशन न देने पर जुर्माना देना होगा।
*दिल्ली एनसीआर की खबरों, इंटरव्यू और विज्ञापन के लिए हमे 97654531723पर व्हाट्सअप्प या mynews.ncrkhabar@gmail.com पर मेल करें*