नोएडा 7x सोसाइटी में पुलिस और नोएडा प्रशासन का कहां है ध्यान, महागुन मॉर्डन सोसाइटी के आगे की सड़को पर अवैध वाहनों के कारण लगे जाम का देखे वीडियो

नोएडा अथॉरिटी भले अवैध निर्माण और अतिक्रमण हटाने के लाख दावा करें लेकिन सच्चाई है कि नोएडा 7x की सोसाइटिओ के सामने आड़ी तिरछी खड़ी गाड़ियों के कारण लगने वाले जाम पर ना तो नोएडा अथॉरिटी के अधिकारियों को कुछ दिखाई देता है ना ही नोएडा ट्रेफिक पुलिस इस मामले पर कोई संज्ञान लेती है
एनसीआर खबर को 2 दिन पहले महागुन मॉडर्न सोसाइटी के सामने कि सड़क पर रात को लगे लंबे जाम की तस्वीर वहां के एक निवासी ने भेजी जिसकी पड़ताल के लिए आज वहां जाकर जायजा लिया वीडियो में साफ दिख रहा है कि सोसायटी के गेट के आगे तमाम गाड़ियां सड़क खड़ी हुई है जिसके कारण मजबूरन मुख्य सड़क पर ट्रैफिक स्लो हो जाता है और कई बार जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है
हाइड पार्क और महागुन मॉर्डन सोसाइटी के बाहर सड़क पर अवैध वाहनों के खड़े होने से वाहनों का लगता है जाम @noidatraffic @CeoNoida @noidapolice @mahagunmywood @dmgbnagar pic.twitter.com/H6wks4odOh
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) September 19, 2021
सोसाइटी के रहने वाले लोगों और इधर से रोजाना आने जाने वाले लोगों का कहना है कि सोसाइटिओ के सामने अवांछित वाहन सड़क तक आ जाते हैं इन वाहनों को लेकर यहां AOA कुछ नहीं करती हैं ऐसे में वाहनों के अवैध तरीके से खड़ा होने के कारण सड़कों पर ट्रैफिक स्लो हो जाता है और कई बार एक भी वाहन खराब होने की स्थिति में सड़कों पर लंबा जाम लग जाता है आपको बता दें कि मेट्रो के बाद मुड़ने के बाद बीच में कोई कट ना होने के कारण ज़मेटो और स्वगी के बाइक राइडर भी हमेशा गलत साइड ही चलते है जिससे ट्रैफिक बाधित होता है
लोगों को कहना है कि अगर नोएडा ट्रैफिक पुलिस यहां पर ट्रैफिक इंस्पेक्टर को खड़ा करें और बीच में एक जगह लोगों के लिए बीच में यू टर्न भी बना देते इस तरह के जाम और दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है वही अथार्टी के अधिकारी अगर इस सोसाइटी के AOA को इस मामले में सख्ती बरतने के आदेश दें तो इस समस्या से निबटा जा सकता है