एक बार फिर नोएडा में झुग्गियों में आग लगने की सूचना ने मंगलवार रात को कोहराम मचा दिया बताया जा रहा है कि बरोला मैं सेक्टर 49- 50 के नाले के पास अचानक झुग्गियों में भीषण आग लग गई जिससे 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई
मौके पर 12 से ज्यादा दमकल की गाड़ियों ने बड़ी मुश्किल से आग पर काबू पाया हालांकि इसमें किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है लेकिन आ रही जानकारी के अनुसार ढाई सौ से अधिक लोग बेघर हो गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग में घर में रखे छोटे सिलेंडर फटने लगे लगभग 10 से 12 सिलेंडरों के फटने की सूचना है
सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार यहां रहने वाले अधिकांश लोग बिहार और पश्चिम बंगाल से आए हुए हैं और कबाड़ी का काम करते हैं
एक बार फिर वही सवाल, प्रशासन कैसे इन्हे बसने देता है अब आगे क्या योजना होगी
मात्र कुछ महीनों में ही एक बार फिर से झुग्गियों में आग लगने से फिर वही सवाल खड़ा हुआ है कि आखिर नोएडा के अंदर कितने स्थानों पर झुग्गियां हैं और वह कैसे चल रही हैं पिछली बार बहलोल पुर में लगी आग के बाद भी यही सवाल था कि प्रशासन झुग्गियों के लिए क्या कर रहा है जानकारी के अनुसार पिछली बार भी नोएडा में कितनी झुग्गियां है वह कहां जाएंगे इसके ऊपर कोई ठोस योजना नहीं बन सकी थी
ऐसे में आगे अब किसी और झुग्गी में आग नहीं लगेगी इसके लिए प्रशासन की क्या योजनाएं होंगी या फिर प्रशासन इनको भी कुछ मुआवजा देकर अगली झुग्गियों में आग का इंतजार करेगा