कोरोना इफ़ेक्ट : डीएम् ने दिए गौतम बुध नगर के सभी सिनेमा हाल, माल ३१ मार्च तक बंद करने के आदेश

नॉएडा, ग्रेटर नॉएडा में भी अब कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त कदम उठा रहा है I कोरना के महामारी घोषित करने के बाद आज डी एम् बी एन सिंह ने ३२ मार्च तक नॉएडा ग्रेटर नॉएडा के सभी माल्स और सिनेमा हाल बंद करने के आदेश दे दिए है