राधे देख कर यूजर ने सोनू सूद से मांगी मदद, सलमान खान से दिलाए 250 रुपए वापस
सलमान खान की ईद पर रिलीज हुई फिल्म राधे को लेकर जहां क्रिटिक्स भी एक तरफ फिल्म को सही नहीं बता रहे हैं वही सोशल मीडिया पर अब लोगों ने इसको लेकर तरह तरह के मींस बनाने शुरू कर दिए हैं ऐसे ही एक यूजर ने ट्विटर पर सोनू सूद से मदद मांगी और कहा कि वह सलमान खान से इस फिल्म के लिए खर्च ढाई सौ रुपए वापस कराए।

शोभित कपूर नाम के यूजर ने सोनू सूद को लिखा @SonuSood भाई जी मेरे ढाई सौ रुपए @BeingSalmanKhan भाई से वापस दिलवाने का कष्ट करे जो “राधे” देख कर बर्बाद हो गए
प्रसिद्ध फिल्म आलोचक तरन आदर्श ने इसे निराशाजनक कहा है
