ग्रेनो वेस्ट जहाँ आबादी घनत्व के हिसाब से बड़ा डेस्टिनेशन बन्ने जा रहा है वही अब यहाँ पर नए तरह की समस्या भी सामने आती जा रही है I ताजा मामला ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड सोसाइटी का है जहाँ सोसाइटी में किरायेदारो के साथ दोयम दर्जे का वयवहार होने की घटना सामने आयी है I बताया जा रहा है की वहां किरायेदारो को पार्क , आदि सुविधाओं के मामले में आप किराएदार हो कह कर रोका जा रहा है और अब क्लब की एंट्री पर भी ने नियम से 4 गुना शुल्क लगा दिया गया है जिसके खिलाफ रविवार को सोसाइटी के किरायेदारो ने मिलकर प्रदर्शन किया
वहां के किरायेदार अजित चौधरी के अनुसार महागुन ने यहा रह रहे नॉन रेजिडेंट मालिको पर बहुत महँगा क्लब चार्ज लागू कर दिया, सोसाइटी मे बिल्डर द्वारा एक फ्लैट पर 2 चार्ज लिये जा रहे है। यदि निवासी मालिक है तो उसको 590 रूपये प्रति महीना देना पड़ेगा को जो पूरे परिवार के लिये होगा वही दुसरी और यदि किरायेदार है तो उसको 1180 प्रति व्यक्ति प्रति महीना देना पड़ेगा यदि परिवार मे 4 व्यक्ति है तो ये चार्ज 4 गुणा हो जाएगा। महागुन ने अपनी योजना के तहत सोसाइटी मे अराजकता का माहौल पैदा कर दिया जिसमे मालिकों और किरायेदारो मे भेदभाव उत्पन्न करने की कोशिश की जा रही है
वहीं नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान का इस पर कहना है कि बिल्डर किराएदार और मकान मालिक के बीच एक खाई पैदा कर रहा है इस तरह कोई फ़्लेट मालिक अपना फ़्लेट किराए पर नही दे पाएगा और जिसका बजट फ़्लेट लेने का नही है तो वह किराए पर लेकर अपना गुजारा नही कर पाएगा, ग्रेटर नोएड़ा वेस्ट में यह पहली व अजीब तरह का वाक्या है, बिल्डर से बात करेंगे और समाधान निकलवाएंगे
किरायेदारो के इस प्रदर्शन से नए सवाल खड़े हो गये है , प्रदर्शन में अजित चौधरी, संचालक अशोक शर्मा, सुधीर मिश्रा , अरुण कौशल, नीलू श्रीवास्तव, ज्योति मिश्रा, प्रमोद शर्मा, धर्मेंद्र तोमर आदि ने अपनी बात रक्खी