पिज्जा कंपनी डोमिनोज के 18 करोड़ भारतीय ग्राहकों के पिछले महीने चोरी हुई जानकारियां अब सार्वजनिक हो गई हैं। हैकरों ने डार्क वेब पर इस डाटा के लिए सर्च इंजन बना दिया है। जहां आसानी से ग्राहकों की निजी सूचनाएं हासिल की जा सकती हैं। इनमें लोगों के मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी और जीपीएस लोकेशन तक शामिल है।
साइबर सुरक्षा शोधकर्ता राजशेखर राजहरिया के मुताबिक, अगर आपने कभी भी डोमिनोज पर ऑनलाइन आर्डर किया है तो संभव है कि आपकी सूचना भी चोरी हो गई है। सार्वजनिक की गई इन निजी जानकारियों को उपभोक्ताओं की जासूसी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
हैकरों ने अप्रैल में डोमिनोज इंडिया का 13 टेराबाइट (टीबी) डाटा लाने का दावा किया था। कहा था, 250 कर्मचारियों और 18 करोड़ ग्राहकों की निजी जानकारियां उन्होंने हथिया ली हैं। इनमें ग्राहकों के फोन नंबर, पते, ईमेल, भुगतान विवरण और क्रेडिट कार्ड की डिटेल शामिल हैं।