दिल्ली सरकार के लगातार स्वास्थ्य सुविधाओं पर लापरवाही से हाई कोर्ट में एक बार फिर केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है उन्होंने कहा की महामारी के दौर में राष्ट्रीय राजधानी के मौजूदा चिकित्सा ढांचे की पोल खुल गई है इस समय यह पूरी तरीके से ग्रंथ में है उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली सरकार जब कहती है कि राज्य में चिकित्सा ढांचा ठीक है तो वह शुतुरमुर्ग की तरह व्यवहार कर रही है जो अपना सर रेत में गड़ाए रहता है
जस्टिस विपिन सांघी और जस्टिस रेखा पल्ली रिपीट ने दिल्ली सरकार के वकील राहुल मेहरा से कहा जब आप मौजूदा हालात का बचाव करते हैं तो इसका मतलब है आप राजनीति से ऊपर नहीं उठ पा रहे हैं
53 वर्षीय मरीज की आईसीयू बेड दिलाने की याचिका पर सुनवाई करते हुए पीठ ने कहा कि राज्य का मौजूदा चिकित्सा ढांचा पूरी तरह बिना काम हो गया अदालत याचिकाकर्ता की तरह लोगों को महज यह कहकर नहीं लौटा सकती कि राज्य के पास हालत से निपटने का ढांचा नहीं है