ग्रेनो वेस्ट में लोगो में दहशत पैदा करने वाले चेरी काउंटी सोसाइटी में हुए दोहरे हत्याकांड को थाना बिसरख पुलिस एसओजी टीम अपराध शाखा द्वारा मात्र ३ दिनों में सफलता पूर्वक सुलझा कर आरोपियों को गिरफ्तार करने पर पुलिस आयुक्त गौतम बुद्ध नगर द्वारा पुलिस टीम को ₹1 लाख पुरस्कार देने की घोषणा की है
असल में करवा चौथ से एक एक रात पहले चेरी काउंटी सोसाइटी में रहने वाले कारोबारी विनय गुप्ता और उनकी पत्नी नेहा गुप्ता की हत्या अभियुक्त अमन हयात खान पुत्र मुर्तजा खान निवासी दरियापुर थाना संग्रामपुर जिला मोतिहारी बिहार वर्तमान पता 1702 फ्रेंच अपार्टमेंट ने कर दी थी इसी मामले में साजिश रचने वाले दुसरे अभियुक्त सौरभ पुत्र किशन लाल निवासी ग्राम खैबर जिला मोहाली पंजाब वर्तमान निवासी फ्लैट नंबर 1008a टावर स्प्रिंग मीडोज को थाना क्षेत्र के गैलेक्सी वेगा चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से मृतक दंपति लूटे गए ₹72000, एक विवो फोन, रक्त रंजित कपड़े एवं चाकू बरामद हुआ है
पुलिस आयुक्त गौतम बुध नगर द्वारा घटना का सफर करने वाली पुलिस टीम को ₹1 लाख पुरस्कार देने की घोषणा की