ग्रेनोवेस्ट की पंचशील ग्रीन्स सोसाइटी में सिक्योरिटी, हाउसकीपिंग, मेंटेनेंस एवम मेडस्टाफ के लिए लगा कोरोना टेस्टिंग कैम्प

पंचशील ग्रीन्स में A.O.A. के अनुरोध पर C.M.O. गौतम बुद्ध नगर द्वारा कोरोना टेस्टिंग कैम्प लगाया गया । जिसमें 113 लोगो के टेस्ट किये गए और सभी एंटीजन टेस्ट नेगेटिव आये । आज हुए टेस्ट में मुख्यतः सिक्योरिटी , हाउसकीपिंग , मेंटेनेंस स्टाफ एवम मेड के टेस्ट करवाये गए। कई निवासियों ने भी टेस्ट करवाये ।
पंचशील ग्रीन्स A.O.A. के अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया वो चाहते है कि जल्द से जल्द सोसाइटी को कोरोना मुक्त किया जायें । इसके लिए गुरुवार को दुबारा पूरी सोसाइटी को डीप सेनेटाइजेशन करवाया जाएगा । जिसमे हर टावर के हर फ्लोर और पूरे कॉमन एरिया को सेनेटाइज किया जाएगा । 2 दिवसीय कार्यक्रम में A.O.A. द्वारा निवासियों से अपने घरों में रहने की अपील की गई है और इस जनता कर्फ्यू में घर मे रहने के साथ लोगो से अपील की गई है कि बालकनी का भी उपयोग न करे और इस दौरान किसी वेंडर को न बुलाये ।
सोसाइटी के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि कुछ दिन पूर्व किये गए डीप सेनेटाइजेशन और जनता कर्फ्यू के बाद से सोसाइटी में एक भी कोरोना पॉजिटिव केस नही आया है। A.O.A. को पूर्ण विश्वास है कि इस कार्यक्रम के बाद सोसाइटी पूर्णतः कोरोना मुक्त हो जाएगी ।
आज के आयोजन में मुख्यतः विकास कुमार , अनुराग माथुर , राजीव गुप्ता , बिपिन श्रीवास्तव एवम महेश चंद्रा ने सहयोग किया ।