मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ नोएडा में, भाजपा समर्थकों के सांसद के अस्पताल पर लगाए आरोपों पर समाजवादी नेता राजकुमार भाटी ने साधा निशाना, जेवर में विधायक धीरेंद्र सिंह ने आनन फानन में खुलवाया बंद अस्पताल

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज नोएडा आ रहे हैं और इसकी सूचना मिलते ही बीते 2 या 3 दिन से लगातार अधिकारी और नेता जनता के लिए काम करता हुए दिखने लग गए इसी सिलसिले में भाजपा के नेताओं ने भी तमाम मीटिंग की ऐसे ही एक मीटिंग की जानकारी भाजपा के एमएलसी श्रीचंद शर्मा ने ट्विटर पर दी इसके जवाब में भाजपा समर्थक विश्व कांत भारद्वाज ने नेताओं पर आरोप लगाए और मीटिंग में मौजूद सांसद डॉ महेश शर्मा के अस्पताल पर ही कई आरोप लगा दिए
भाजपा समर्थक का इस तरह से सांसद के अस्पताल पर आरोप लगाते ही शहर में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के नेताओं ने मौके पर चौका लगा दिया है मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहर में है और ऐसे में समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने भाजपा समर्थक के छोटे स्क्रीनशॉट को लेकर भाजपा पर निशाना साधा
विश्वकांत भारद्वाज भाजपा समर्थक हैं, आरएसएस से जुड़े हैं और मोदी भक्त हैं l कैलाश अस्पताल भाजपा सांसद महेश शर्मा का है l वे कह रहे हैं कि अस्पताल नहीं कसाई खाना है l लूटखाना है l
— Rajkumar Bhati (@rajkumarbhatisp) May 16, 2021
अगर एक भाजपाई इतना नाराज है तो बाकी आम नागरिकों का क्या हाल होगा, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं l pic.twitter.com/mjWuSdPyxS
राजकुमार भाटी ने ट्विटर पर लिखा कि विश्वकांत भारद्वाज भाजपा समर्थक हैं, आरएसएस से जुड़े हैं और मोदी भक्त हैं l कैलाश अस्पताल भाजपा सांसद महेश शर्मा का है l वे कह रहे हैं कि अस्पताल नहीं कसाई खाना है l लूटखाना है l
अगर एक भाजपाई इतना नाराज है तो बाकी आम नागरिकों का क्या हाल होगा, इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं l
#FamilyDay offer:
— Brahmam Digital : MakeYourBusinessDigitallyStrong (@BrahmamDigital) May 15, 2021
Website design @5999 only
WordPress CMS
Domain name and hosting free for 2 years.
Free Website submission on 100 Search Engine
Offer till Sunday 16 May 2021
Call 7011230466
@ashubhatnaagar #business #DigitalMarketing #DigitalTransformation #BrahmamDigital
वही सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की खबर के बाद से ही गौतम बुध नगर में अधिकारियों नेताओं में भगदड़ मची हुई है हालात ये हैं कि जेवर के बिलासपुर में एक मात्र सरकारी अस्पताल के लिए जहां सांसद प्रतिनिधि सोनू वर्मा कुछ घंटों में उसे सही करवाने का आश्वासन देकर गए तो जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह 1 घंटे बाद ही आकर उसको खुलवा दिये
ऐसे में लोगों ने मुख्यमंत्री के आगमन को गौतम बुध नगर के लिए संजीवनी ही माना है लेकिन इसी के साथ राजनीति भी पूरी तरीके से अपने चरम पर है । नेफ़ो मा अध्यक्ष अन्नू खान ने भी लिखा कि मा० मुख्यमंत्री @myogiadityanath जी कल नोएडा में आपका स्वागत है मुझे खेद है कि आप मुझसे नही मिलेंगे, अधिकारी आपसे चापलूसों, चाटुकारों से मिलवाएंगे क्योकि आपको जिले की बीमारी, बदहाली को न बताया जाए, सब ठीक है अपनी पीठ आपसे थपथपाने के लिए तैयार है
ऐसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के दौरे का कितना सकारात्मक और कितना नकारात्मक असर गौतम बुध नगर की जनता के लिए होगा यह आज शाम तक पता चल जाएगा
