
यूपी के कासगंज जिले की अमांपुर सीट से विधायक देवेंद्र सिंह का निधन हो गया है । बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह हार्ट अटैक के कारण देवेंद्र सिंह का निधन हुआ जानकारी के अनुसार आज सुबह देवेंद्र सिंह की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी. तबीयत खराब होने के बाद उन्हें एटा के अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई
बीजेपी विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह आज सुबह क्षेत्र में निकलने की तैयारी कर रहे थे,तभी अचानक तेज सीने में दर्द हुआ और कुर्सी पर बैठ गए, परिवार के लोग कुछ समझ नहीं पाए, विधायक देवेंद्र प्रताप सिंह को तत्काल एटा ले जाया गया, यहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों ने कहा कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विधायक के निधन पर शोक जताया है. योगी ने ट्वीट कर कहा, “अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें
अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 31, 2021
प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह दारुण दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।
ॐ शांति
नोएडा विधायक पंकज सिंह ने भी दिख प्रकट करते हुए कहा अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति
अमांपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक श्री देवेंद्र प्रताप जी का निधन अत्यंत दुःखद है।
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) May 31, 2021
प्रभु से प्रार्थना है कि पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें व परिजनों को इस असीम दुःख से उबरने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति