जेवर : नवनिर्वाचित बीडीसी के पिता की गोली मारकर हत्या से गांव में तनाव
जेवर के भभोकरा गांव में शुक्रवार देर शाम नवनिर्वाचित बीडीसी के पिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस के अनुसार उनका बेटा इसी बार क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) चुना गया है। घटना की सूचना मिलते ही भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।
पुलिस के अनुसार जेवर क्षेत्र के भभोकरा गांव में 60 वर्षीय इंद्रपाल सिंह शुक्रवार रात खाना खाकर टहलने गए। टहल कर वापस आए तो अपने पड़ोसी अशोक के घर के बाहर कुर्सी पर बैठ गए। इसी दौरान अज्ञात हमलावर आए और इंद्रपाल को गोली मार दी। गोली की आवाज सुनते ही लोग मौके पर इकट्ठे हो गए। इसी बीच मौके का फायदा उठाकर हमलावर आराम से फरार हो गए। गोली लगने से इंद्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
इंद्रपाल का बेटा दीपक इसी साल पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य चुना गया है। पुलिस का कहना है कि वह मामले की जांच कर रही है। हत्या के हर बिंदु को देखकर जांच आगे बढ़ाई जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।
मृतक के बेटे दीपक और परिवार के अन्य सदस्यों ने चचेरी बहन पूजा और उसके भाई आकाश पर साजिश रचने का आरोप लगाया है।
