मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस ने बनाए दो रूट प्लान
मुख्तार अंसारी को लेकर यूपी पुलिस ने दो रूट प्लान बनाए है जिनके जरिये यूपी की बांदा जेल लाया जा सकता है इसके साथ ही ये भी खबर है कि अंसारी परिवार बांदा में खाईपर मोहल्ले में किराए का मकान लेगा पहले भी बांदा जेल में बंद रहने के दौरान उसके परिवारीजन यहां के खाईपार मोहल्ले में रह चुका है
प्लान ए –मुख्तार अंसारी को लेकर बांदा पुलिस रूपनगर जेल से बेला रोड से सीधे जोल्हूपुर मोड़ जाएगी वहां से एन एच 44,ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस,और ताज एक्सप्रेसवे(आगरा) से हमीरपुर की तरफ के बाईपास से एन एच 34 पहुचेंगे।इसके बाद सुमेरपुर मार्ग से चिल्ला रोड से बांदा पहुंचेंगे।जिसमे 14 घंटे की दूरी लग सकती है और ये करीब 880 किलोमीटर की डिस्टेंस है।
प्लान बी में भी बेला रोड से आकर nh 205a की तरफ से अगर आये तो कुराली बाईपास की तरफ से मुड़ सकती है,वहां से nh 44,ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सपेर्स वे,और ताज एक्सप्रेसवे से हमीरपुर की तरफ न जाकर महोबा में एमडीआर 31 बी,झांसी मीरजापुर हाईवे और राठ रोड से nh 35 पर सीधे बांदा जा सकते है।इसमे करीब 17 घंटे लगेंगे और ये दूरी करीब 990 किलो मीटर की है।
इसके साथ ही इस रूट के तमाम जिलों के कप्तानों को अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।एक बैक अप टीम भी रहेगी साथ मे।