23 तारीख को पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्मदिन पक्ष और विपक्ष दोनों के नेताओं ने बहुत धूमधाम से मनाया किसान आंदोलन के चलते इस बार किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की जयंती मनाने वालों की भीड़ लगी हुई थी
ऐसा ही एक वाकया गौतम बुध नगर में विपक्षी पार्टी के कार्यालय पर हुआ बताया जा रहा है कि सेक्टर अट्ठारह में इस पार्टी के कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के चित्र पर फूल माला अर्पित करने का प्रोग्राम रखा गया था ऐसे में पार्टी के कार्यकर्ता अपनी गाड़ियां सेक्टर 18 में बाहर सड़क पर लगाकर कार्यालय में चले गए लेकिन नो पार्किंग जोन होने के कारण गाड़ी लगाते ही पार्किंग के ठेकेदार के लोग गाड़ी उठा कर ले गए ऐसे में जैसे ही नेता जी पुष्प चढ़ाकर वापस आए तो उन्हें गाड़ी गायब दिखी जिसके बाद पूरी पार्टी ठेकेदार की गाड़ी उठाने वाली जगह पहुंची और बहुत मान मनोबल के बाद गाड़ी को छुड़ाया गया
शहर के सबसे पाश मार्केट में हुए इस किस्से पर तमाम तरीके से किस्से कहानी गढ़े जा रहे हैं लोगों का कहना है कि जिले में कानून सिर्फ आम आदमी के लिए होता है नेताओं की गाड़ियां अगर गलती से पार्किंग ठेकेदार उठा भी लें तो उन्हें नेताओ के भारी-भरकम दबाव के कारण छोड़ना पड़ता है वहीं आम आदमी जुर्माना देकर कि अपनी गाड़ी को वापस ले पाता है