main news
थाना सेक्टर 20 पुलिस द्वारा ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुये 2 लोग गिरफ्तार, कब्जे से मिले 2 सिलेण्डर

नोएडा में पुलिस कलाबाजारियो पर लगातार एक्शन में।दिख रही है । थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा 02 व्यक्ति को ऑक्सीजन की कालाबाजारी करते हुए 02 सैलेण्डर( 47 लीटर) ऑक्सीजन के साथ गिरफ्तार किया गया है दोनो अभियुक्त जी-36 सैक्टर 9 नोएडा की दुकान पर अपनी दुकान के मालिक दिपांशु के कहने पर कालाबाजारी कर रहे थे
पुलिस ने मौके से अरविन्द कुमार पुत्र मगंल शाह,विवेक कुमार पुत्र राजू शाह को गिरफ्तार किया है जबकि दुकान मालिक दीपांशु फरार है। अपराधियों के खिलाफ मु0अ0सं0 366/2021 धारा 188,269, 270,420 भादवि0 व 3 माहमारी मुकदमा।दर्ज किया गया है
