उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने संगठन का विस्तार किया है संगठन विस्तार में 2 उपाध्यक्ष, 6 महासचिव और 22 सचिव और दो संगठन सचिव बनाए गये है I संगठन विस्तार में विधायक सोहेल अख्तर अंसारी और योगेश दीक्षित को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गयी है इसके साथ ही 6 नए महासचिव विवेकानंद पाठक, मक़सूद खान, अंकित परिहार, विदित चौधरी, ब्रह्मस्वरूप सागर, प्रकाश प्रधान चौधरी को बनाया गया है।
नए सचिवों में हनुमंत विश्वकर्मा, मनोज तिवारी, त्रिभुवन नारायण मिश्रा, इमरान खान, कौशल त्रिपाठी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, मणिन्द्र मिश्रा, उज्जवल शुक्ल,राहुल राजभर, सैफ अली नकवी, अंशु तिवारी, सुनील विश्नोई, अवनीश कजला, मोहम्मद शोएब, असलम चौधरी, जीतेन्द्र कश्यप, योगेश तालान , कौशलेन्द्र यादव, विकास अवस्थी, गौतम सचान, अखिलेश शुक्ला, पुष्पेन्द्र सिंह, को नियुक्त किया है । दो संगठन सचिव संजीव शर्मा और अनिल कुमार यादव को जिम्मेदारी सौंपी गई