main newsएनसीआरदिल्ली

पी एम मोदी का देश के नाम संबोधन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नाम अपने संबोधन में कहा कि कोरोना की दूसरी लहर तूफान की तरह आई है। कुछ समय पहले तक परिस्थियाँ संभली हुई थी I चुनौती बड़ी है लेकिन हमें इसे अपने संकल्प, हौसले और मजबूत इरादों के साथ पार करना है।

साथियो अपनी बात को विस्तार देने से पहले डाक्टर्स, मेडिकल स्टाफ , पुलिस कर्मी , सफाई कर्मी सभी का धन्यवाद देता हूँ I आपने कोरोना की पहली वेब में भी अपने प्राण संकट में डाल कर लोगो का जीवन बचाया था I आज देश एक बड़ी चुनौती से गुजर रहा है। जिन लोगों ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति अपनी सहानुभूति प्रकट करता हूं

update @ 8.52 कठिन से कठिन समय भी हमें धैर्य नहीं खोना चाहिए इसी मन्त्र को सामने रख कर आज देश दिन रात काम कर रहा है है , बीते कुछ दिनों में जो कदम उठाये गये है वो स्थिति को तेजी से सुधारेंगे I इस बार कोरोना संकट के कारण देश के अनेक हिस्से में ऑक्सिजन की मांग बढ़ी है। इस विषय में तेजी से काम किया जा रहा है। केंद्र और राज्य सरकारों और प्राइव सेक्टर, सभी का मकसद है कि हर जरूरतमंद को ऑक्सिजन मिले।

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस बार देश में जैसे की कोरोना के मामले बढ़े, दवाओं का उत्पादन भी बढ़ा। उन्होंने कहा कि आज पहले के मुकाबले कई गुना ज्यादा दवाइयों का उत्पादन हो रहा है, इसे और तेज किया जा रहा है। हमारे पास बेहद मजबूत फार्मा सेक्टर है, जो तेजी से और अच्छी दवाइयां बनाता है। आज जनवरी-फरवरी की तुलना में देश में कई गुना ज्यादा दवाइयों का प्रॉडक्शन हो रहा है

update @ 8.57 कल भी दवा निर्माता कंपनियों के साथ बातचीत हुई है। प्रॉडक्शन बढ़ाने के लिए हर स्तर पर कदम उठाए जा रहे हैं I अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने का काम भी तेजी से चल रहा है। कुछ शहरों में विशेष और विशाल कोविड अस्पताल बनाए जा रहे हैंIपिछले साल जब बहुत कम कोरोना वायरस का प्रकोप सामने आया था, उसी समय से वैज्ञानिकों ने वैक्सीन बनाने के प्रयास शुरू कर दिए थे। आज दुनिया की सबसे सस्ती वैक्सीन भारत के पास है टीकाकरण के पहले चरण से ही गति के साथ ही इस बात पर जोर दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा क्षेत्रों तक, जरूरतमंद लोगों तक वैक्सीन पहुंचे। दुनिया में सबसे तेजी से भारत में पहले 10 करोड़, फिर 11 करोड़ और अब 12 करोड़ वैक्सीन डोज दी गई हैटीकाकरण अभियान से कोरोना वॉरियर्स, फ्रंटलाइन वर्कर्स, बुजुर्गों को टीका लग चुका है। कल ही एक और फैसला किया है। 1 मई से 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगेगा। भारत में जो भी वैक्सीन बनेगी, उसका आधा हिस्सा सीधे राज्यों और अस्पतालों को मिलेगा

update @ 9.01 देश ने अब तक कोरोना के खिलाफ बड़े धैर्य से लड़ाई लड़ी है इसका श्रेय आप सभी को जाता है I मुझे विश्वाश है जन भागीदारी की ताकत से हम कोरोना के इस तूफ़ान को भी परस्त कर पायेंगे I आज हम देख रहे है की कैसे कई सामाजिक संस्थाए लोगो की मदद कर रहे है I मैं इन सभी को आदर पूर्वक नमन करता हूँ I समाज के पुरुषार्थ और सेवा के मिशन से ही हम ये लड़ाई जीत पायेंगे

समाज के पुरुषार्थ और सेवा के संकल्प से ही हम ये लड़ाई जीत सकते हैं। हमारी युवा साथियों से अनुरोध है कि वो छोटी-छोटी कमीटियां बनाकर मोहल्लों में कोविड प्रॉटोकॉल का पालन करवाने में मदद करें

मैं राज्यों से भी अनुरोध करूँगा सभी राज्यों को समझना चाहिए कि लॉकडाउन आखरी कदम होना चाहिए लॉकडाउन से बचने की कोशिश होनी चाहिए और माइक्रो कन्तेंमेंट जोन पर ही ध्यान होना चाहिए

update @ 9.05 नवरात्रि का आज आखरी दिन है, कल रामनवनी है और मर्यादा पुरषोत्तम भगवान् राम का यही सन्देश है की हम नियमो का पालन करें I रमजान का भी आज 7 वा दिन है ये भी हमें अनुशाशन का ही पालन करने को कहता है जहाँ ज़रूरी हो तभी बाहर निकले आप सभी स्वस्थ रहे आपका परीवार स्वस्थ रहे इसी कामना के साथ मैं अपनी बात समाप्त करता हूँ

एन सी आर खबर ब्यूरो

हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है एनसीआर खबर.कॉम दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित और नं.1 हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं

Related Articles

Back to top button