कोरोना संक्रमण से होने वाली मृत्यु के उपरांत जहां अपने भी शवों को छुने से डर रहे है व अपनों को अंतिम समय में कंधा देने के लिए कोई रिश्तेदार, पड़ोसी आगे आने की हिम्मत नही जुटा पा रहा है।
ऐसे समय में नोएडा पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। नोएडा पुलिस न सिर्फ लोगों को आखिरी कंधा दे रही है बल्कि ऐसे शवों का अंतिम संस्कार भी कर रही है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार को थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 19 में रहने वाले 52 साल के एक व्यक्ति की घर पर कोरोना से मौत हो गई थी। उनका शव कई घण्टे घर मे पड़ा रहा परंतु कोई पड़ोसी मदद करने आगे नहीं आया।
मृतक की बेटी और मां के पास इतने पैसे भी नहीं थे कि वह अंतिम संस्कार करा सकें। उक्त सूचना मिलने पर सेक्टर 19 के कार्यवाहक चौकी प्रभारी हरी सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों द्वारा मौके पर पहुंच कर शव को ना सिर्फ कंधा दिया गया बल्कि शव को अंतिम निवास पहुंचाया गया।
पुलिस द्वारा वहां पर चिता के लिए लकड़ियों की व्यवस्था भी स्वयं की गई तथा इसके बाद मृतक की पुत्री से मुखाग्नि दिलवाई गई। पुलिस द्वारा किए गए इस मानवीय कार्य के लिए स्थानीय लोगों द्वारा उक्त सभी पुलिसकर्मियों का आभार व्यक्त किया गया।