main newsएनसीआरग्रेटर नॉएडा
अच्छी खबर : दादरी ऑक्सीजन प्लांट को नॉएडा जिला प्रशासन ने कब्जे में लिया
कोरोना में आक्सीजन के कालाबाजारी के बीच एक अच्छी खबर ये आई की बिसाहड़ा रोड स्थित ऑक्सीजन प्लांट को जिला प्रशासन ने कब्जे में लेकर सप्लाई शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार प्लांट पर जारचा पुलिस को तैनात कर दिया है, जिससे अनावश्यक सप्लाई नहीं की जा सके। प्लांट से सिलेंडर केवल कोविड अस्पतालों के लिए सप्लाई किए जा रहे हैं।
आपको बता दें बिसाहडा रोड पर स्थित इस ऑक्सीजन प्लांट को जिला प्रशासन और जारचा पुलिस ने प्लांट पर छापा मारकर पूरे प्लांट को निगरानी में ले लिया है। अब प्लांट से सप्लाई केवल जिला प्रशसन की देखरेख में की जा रही है। ग्रेटर नोएडा और नोएडा को कोविड अस्पतालों को वरियता से सप्लाई दी जा रही है।
