सिक्योरिटी चेंज विवाद में नोएडा सेक्टर 74 की केपटाउन सोसाइटी में छाया अंधेरा, नागरिक कहां जाए
पूरा देश कोरोना से परेशान है मगर नोएडा में एक सोसाइटी ऐसे भी है जहां करुणा से भी ज्यादा महत्वपूर्ण कार्य चल रहा है सुपरटेक केपटाउन के निवासी और भारत जागरूक संगठन के अध्यक्ष शैलेंद्र वर्मा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया जिसमें उन्होंने दिखाया कि 7:15 बजे तक भी सोसाइटी की लॉबी की लाइट चालू नहीं की गई।
बरनवाल ने लिखा कि सुपरटेक केपटाउन सेक्टर 74 नोएडा में सिक्योरिटी विवाद होने पर सिक्योरिटी बदली जा रही है परंतु नई एवं पुरानी सिक्योरिटी एजेंसी मेंटेनेंस ऑफिस बिल्डर ऑफिस और AOA मैं तालमेल की कमी के कारण अभी तक कॉरिडोर में लाइट नहीं जली है पूरा टावर अंधेरे में है सिर्फ रिसेप्शन और फ्लैट पर लाइट है l
अंधेरा होने के कारण कुछ भी अनहोनी हो सकता है लेकिन वह यहां पर हर फ्लोर के कॉरिडोर में लगे कैमरे में कैद नहीं हो पाएगा l
ऐसे में सवाल यह है कि लोगों के लिए स्कूल में महामारी के समय भी सार्वजनिक हित सर्वोपरि नहीं है कहीं सिक्योरिटी एजेंसी वाले आपस में कम्युनिकेट नहीं कर रहे हैं तो कहीं लोगों का व्यक्तिगत अहंकार सामने आ रहा है