विधायक तेजपाल नागर ने की दादरी के लिए 150 बेड के कोविड अस्पताल की मांग, बिसरख ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो को फिर भूले
ग्रेटर नोएडा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा अथार्टी के सीईओ नरेंद्र भूषण को दादरी में 150 बेड का डेडीकेटेड कोविड अस्पताल स्थापित करने की मांग की है । विधायक के इस कदम का दादरी के लोगो ने स्वागत किया है ।

लेकिन इसी के साथ दादरी विधायक का शहरी क्षेत्र वाले बिसरख यानी ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो के साथ सौतेलापन एक बार फिर सामने आ गया है । ग्रेनो वेस्ट में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने दबे स्वर में बोलना शुरू कर दिया है कि ऐसा लगता है विधायक जी सिर्फ दादरी के लोगो के बारे में ही जायदा सोचते है। बिसरख क्षेत्र में नए बेस इस शहर को लेकर उनका रैवेया हमेशा ऐसा ही रहता है।

लोगो के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सोसाइटी इस समय कोरो ना के बारूद पर बैठी हुई हैं जहां रोजाना ही इस क्षेत्र में 500 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो रहे हैं मगर विधायक तेजपाल नागर जी लगातार अपना ध्यान पहले पंचायत चुनाव में लगाए रहे और अब हॉस्पिटल की मांग भी सिर्फ दादरी के लिए कर रहे हैं

आपको बता दें कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक साधारण पीएचसी के अलावा निजी अस्पताल के नाम पर भी सिर्फ एक अस्पताल है जहां आम आदमी के बस में इलाज संभव नहीं है क्षेत्र के लोग कई बार इसकी आवाज उठा चुके है मगर विधायक जी ने कभी इसके लिए ग्रेटर नोएडा सीईओ को कोई पत्र नहीं लिखा है।
ऐसे में लोगों का तेजपाल नागर के सिर्फ दादरी में डेडीकेटेड को बड़े अस्पताल की मांग का असर क्षेत्र में नकारात्मक जा रहा है अरिहंत आर्डेन में रहने वाले नवीन कुमार कहते है विधायक को संपूर्ण क्षेत्र के बारे में सोचना चाहिए यहां के लोगो की भी मांग है कि इस क्षेत्र में शीघ्र ही एक डेडीकेटेड कोविड अस्पताल हो ।
वहीं गौड़ सिटी में रहने वाले एक भाजपा कार्यकर्ता ने कहा विधायक और पार्टी को यहां पर सुविधाओ के लिए कोई मतलब नहीं है बस उनको सबके वोट चाहिए। आज यहां लोग अपने लोगो को बचाने के लिए किस्से मांग करें। सब कुछ राम भरोसे है नोएडा और जेवर के विधायक अपने क्षेत्र के लोगो की मदद में लगे है और लगता है यहां के विधायक यहां के लोगो को अपना मानते ही नहीं है।