प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की ओर से रविवार की शाम जारी आंकडों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान गौतमबुद्ध नगर में 118 लोगों में कोरोना वायरस के संक्रमण की पुष्टि है। इसके साथ ही जिले में कुल संक्रमित मरीजों को आंकड़ा 2776 पहुंच गया है।
जिले में अब तक कोविड-19 के संक्रमण से 28 लोगों की मौत हो चुकी है। जिले के प्रशासन के लिए यह बड़ी राहत की खबर है कि हर दिन संक्रमित लोग कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट रहे हैं।