main newsउत्तर प्रदेशभारतलखनऊ
BJP विधायक सुरेश श्रीवास्तव के बाद उनकी पत्नी का भी कोरोना से निधन, बेटे सौरभ की हालत गंभीर
लखनऊ पश्चिम से विधायक रहे दिवंगत सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी का भी निधन हो गया I सुरेश श्रीवास्तव की पत्नी मालती श्रीवास्तव भी कोरोना पॉजिटिव थी I वही उनके बेटे सौरभ श्रीवास्तव भी लखनऊ PGI में एडमिट है जहां उनका इलाज जारी है I उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही है I