
देश की सबसे अमीर अथारटी में गिनी जाने वाली नॉएडा अथारटी के अपने दफ्तर में जन सुविधा केंद्र पर इंटरनेट सोमवार से काम नहीं कर रहा है I जिसके कारण लोगो को समस्याए हो रही है I सेक्टर 45 में रहने वाले अविनाश ने एनसीआर खबर को बताया की वो ३ दिन से अपने मकान की NOC के लिए अथारटी जा रहे हैं लेकिन उनको वहां बैठी टीम बता रही है कि इंटरनेट कम्पनी की तरफ से नेट बंद है I लोगो ने इसको लेकर पर भी आवाज़ उठाई है
सेक्टर 6 @noida_authority के दफ्तर में जन सुविधा केंद्र पर इंटरनेट सोमवॉर से कार्य नही कर रहा है।
— Brajesh Sharma (7XWT) (@arpbks) April 15, 2021
उम्मीद है संज्ञान लेके त्वरित उपचार होगा।
धन्यवाद@CeoNoida pic.twitter.com/hzDtIjE52X