देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना कहर बरपा रहा है। चौथी लहर की शुरुआत के बाद यहाँ कोरोना संक्रमित की संख्या पहली बार चार हजार के पार हो गयी गयी है। राजधानी के सभी प्रमुख अस्पतालों में कोरोना के लिए बने आईसीयू बेड्स भर चुके हैं। सोमवार दोपहर तक राजधानी के टॉप 25 प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना पीड़ितों के लिए कोई आईसीयू बेड उपलब्ध नहीं है। इसमें राजधानी के सबसे प्रमुख सर गंगाराम अस्पताल से लेकर मैक्स और बीएलके जैसे अस्पताल भी शामिल हैं।
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार ने कोरोना के खिलाफ जंग तेज कर दी है. अब दिल्ली में 24 घंटे वैक्सीन लगवाने की सेवा उपलब्ध रहेगी मंगलवार 6 अप्रैल से दिल्ली सरकार के टीकाकरण केंद्रों में से रोजाना एक तिहाई केंद्र रात के 9:00 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक भी खुले रहेंगे
कोरोना मामले को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने पत्र में नया टीकाकरण केंद्र खोलने के लिए शर्तों में ढील देने का अनुरोध किया है। साथ ही टीकाकरण के लिए आयु सीमा में छूट और इसे सभी के लिए उपलब्ध कराए जाने की अपील की है उन्होंने लिखा कि अगर नए टीकाकरण केंद्र खोलने की शर्तों में ढील दी गई और सभी के लिए टीकाकरण की अनुमति मिली तो दिल्ली सरकार तीन महीने के भीतर दिल्ली के सभी नागरिकों का टीकाकरण कर सकेगी।