दादरी विधानसभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा शहरी नागरिकों की उपेक्षा से नाराज निवासियों ने लगाया गेट पर ऐसा अनोखा बोर्ड

दादरी विधानसभा में जनप्रतिनिधियों द्वारा शहरी मतदाताओं की उपेक्षा के बाद ग्रेटर नोएडा वेस्ट में गौर सिटी मे GC5 के निवासियों ने अपने मेन गेट पर ऐसा बोर्ड लगा दिया है जिसके बाद कोई भी प्रत्याशी वहां वोट मांगने जाने से पहले कई बार सोचेगा

GC5 के निवासियों ने सोसाइटी के मेन गेट पर पोस्टर में लिखा कि बिना समस्या समाधान वोट मांग कर शर्मिंदा ना हो इस बोर्ड में नीचे GC5 निवासी और AOA भी लिखा । सोशल मीडिया पर वायरल ये संदेश के बाद क्षेत्र के लोगों में राजनेताओं के द्वारा उनके काम ना करने पर उनके प्रति गुस्से को दिखा रहा है । सोशल मीडिया पर इसको लेकर तमाम चर्चाएं हो रही है
स्थानीय बायर्स संगठन नेफोवा ने इसको शेयर करते हुए लिखा कि
ग्रेनो वेस्ट के GC-5 निवासियों ने जनप्रतिनिधियों के प्रति अपने गुस्से का इज़हार बहुत ही अनोखे तरीक़े से किया है। “बिना समस्या समाधान, मत माँग कर शर्मिंदा ना हो”
निवासियों के इस अंदाज का नेफोवा स्वागत करती हैं। सवाल पूछें, आपका हक है।


शहरी क्षेत्र में इस तरह के विरोध से दादरी सीट पर लड़ रहे ग्रामीण पृष्ठभूमि के सभी नेताओं के लिए परेशानी हो सकती है समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी राजकुमार भाटी पहले ही अपने विवादित बयान के कारण उत्तर प्रदेश व्यापार उद्योग मंडल के निशाने पर आ चुके हैं ऐसे में अब ऐसे संदेश इस बार दादरी में राजनेताओं से जनता की नाराजगी को दर्शा रहे है और कह रहे हैं कि आप सिर्फ ग्रामीण मतदाता के नाम पर वोट नहीं मिलेगा आपको शहरी मतदाता और उसकी समस्याओं की ओर भी देखना पड़ेगा
शहरी मतदाताओं की नाराजगी निर्दलीय अन्नू खान के लिए के लिए बन सकती है वरदान
शहरी मतदाताओं की यह नाराजगी दादरी विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे एकमात्र शहरी प्रवासी निर्दलीय उम्मीदवार अनु खान के लिए वरदान बन सकती है । माना जा रहा है कि नाराज वोटर अपनी नाराजगी प्रदर्शित करने के लिए नोटा की जगह अनु खान को वोट दे सकता है जिससे तमाम राजनीतिक दलों के समीकरण बदल सकते हैं