नोएडा की केपटाउन सोसाइटी का वर्तमान ही आने वाले दिनों में बाकी सोसाइटी का भविष्य है, नोएडा प्रशासन सोया हुआ है, सबको कल पंचायत चुनाव कराना है
लगभग 20000 लोग 5000 परिवार और एक बड़ी सोसाइटी जिसके लोग 3 दिन से पानी तक के लिए तरस गए हैं कोरोना के जहां 100 से ज्यादा मरीज है वहां यह हाल बिल्डर वर्तमान एवं और निवासियों के बीच 2 साल से चल रही खीचतानी का परिणाम है

नोएडा सेक्टर 74 स्थित सुपरटेक केपटाउन के हालात इस समय इस कदर खराब है कि वहां ना प्रॉपर तरीके से फिलहाल लिफ्ट काम कर रही हैं नाही पानी की सुविधा लोगों को मिल पा रही है और ना ही बिजली की व्यवस्था में कोई देखने वाला है
2 महीने पहले डिप्टी रजिस्ट्रार के आदेश के बाद बिल्डर का AOA को हैंड ओवर करने के आदेश के बाद की प्रक्रिया में यह परिणाम सामने आ रहा है नोएडा प्रशासन भी इसमें हस्तक्षेप करके भी कुछ नहीं कर पा रहा है लोग लगातार ट्विटर पर प्रशासन से पुलिस से मीडिया से गुहार लगा रहे हैं मगर कोई समाधान नहीं निकल रहा है

सोशल मीडिया पर ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं जिसमें टावरों में लाइट नहीं है तो लोगों को घरों में पीने का पानी लाने के लिए रात को पार्टियों से भर भर के फ्लैट में ले जाना पड़ रहा है सुपरटेक केपटाउन में रहने वाले निवासियों के अनुसार 5000 परिवार और 20000 से ज्यादा लोगों वाली ही सोसाइटी में इस समय कोई सिक्योरिटी की सुविधा काम नहीं कर पा रही है कोरोना के इस दौर में मेंटेनेंस एजेंसी के भाग जाने के बाद लोगों को यह नहीं पता है कि चीजें कैसे मेंटेन की जाएंगे
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार बिल्डर द्वारा संचालित मेंटेनेंस एजेंसी और सिक्योरिटी कंपनी को जब प्रशासन ने सोसाइटी छोड़ कर जाने का आदेश दिया। तो वह नए लोगों को बिना हैंड ओवर किए ही चले गए हैं लोगों के आरोप हैं कि वह बहुत सारी चीजों में तोड़फोड़ करके चले गए हैं जिसके कारण बिना जानकारी के अब इसको चलाना मुश्किल हो रहा है ऐसे में कहीं पानी नहीं आ रहा है तो कहीं बिजली नहीं आ रही है तो कहीं पाइप टूटे पड़े हैं

सोशल मीडिया पर लोग आरोप लगा रहे है कि प्रशासन कल पंचायत चुनाव के चलते प्रशासन 20000 लोगो की जिंदगी से खेल रहा हैं। नोएडा अथार्टी भी इस पर ध्यान नहीं दे रही है।
एनसीआर खबर ने इस मामले पर केप टाउन की AOA अध्यक्ष अरुण शर्मा से बात करने की कोशिश की लेकिन उसने संपर्क नहीं हो सका।
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने भी बिल्डर, AOA or निवासियों के बीच हो रहे इस विवाद को खत्म करवाने की मांग प्रशासन से की है

लोगो का कहना है कि सुपर टेक केप टाउन में हो रहा है वो कल नोएडा ग्रेटर नोएडा को 200 सोसाइटी का भविष्य है