भाजपा के 5 प्रत्याशियों ने किया नामांकन, विधायक सांसद समेत मौजूद रहे सभी भाजपा नेता

पंचायत चुनाव में भाजपा द्वारा घोषित प्रत्याशियों के हो रहे विरोध के बाबजूद आज पांचों वार्ड के प्रत्याशियों ने नामांकन कर दिया। भाजपा नेताओं ने कुछ लोगो द्वारा किए गए विरोध और नामांकन को गैर जरूरी बताए और कहा पांचों सीटों पर भाजपा ही जीतेगी । आपको बता दें कि वार्ड नंबर 1 से मोहिनी जाटव, वार्ड नंबर 2 से गीता देवी, ,वार्ड नंबर 3 से देवा भाटी, वार्ड नंबर 4 दादरी से सोनू प्रधान, जेवर से वार्ड नंबर 5 से अमित चौधरी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी बनाया है I हालांकि वार्ड नंबर 5 से अमित चौधरी को लेकर भाजपा में कल से ही बड़ा विरोध हो रहा है लेकिन भाजपा ने सभी प्रत्याशियों का आज नामांकन करवा दिया
आज प्रत्याशियों के साथ भाजपा जिला अध्यक्ष विजय भाटी, सांसद डा महेश शर्मा, दादरी विधायक तेजपाल नागर और जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के साथ तमाम भाजपा नेता मौजूद रहे ।