5 दिन से चोरी की एफआईआर दर्ज दर्ज कराने के लिए पुलिस थाने जा रहा पीड़ित, पुलिस ने जांच के बाद एफआईआर लिखने का दे रही आश्वासन

सूरजपुर थाने पुलिस के ऊपर ग्रेटर नोएडा निवासी धर्मेंद्र भाटी में f.i.r. ना लिखने का आरोप लगाया ट्विटर पर पुलिस से जांच की मांग करते हुए पीड़ित धर्मेंद्र भाटी ने लिखा कि @myogiadityanath @noidapolice @ACPAshishKumar @acp2noida श्रीमान जी ता 31:05:2022 को मेरी क्रेटा कार से B30 सैकटर पाई एडवोकेट कालोनी ग्रेटर नौएडा से 80000 हजार व कूछ ज्वेलरी महावीर ने चोरी कर ली है जो CCTVविडियो मे चोरी करता हूआ दिखाई दे रहा है जिसमे उचित कार्रवाई की करपा करे
@myogiadityanath @noidapolice @ACPAshishKumar @acp2noida श्रीमान जी ता 31:05:2022 को मेरी करेटा कार से B30सैकटर पाई एडवोकेट कालोनी ग्रेटर नौएडा से 80000 हजार व कूछ ज्वेलरी महावीर ने चोरी कर ली है जो CCTVविडियो मे चोरी करता हूआ दिखाई दे रहा है जिसमे उचित कार्रवाई की करपा करे pic.twitter.com/yFqq1hdh98
— Dharmendra Bhati (@Dharmen11969959) June 5, 2022
पीड़ित धर्मेंद्र भाटी आरोप लगाया कि महावीर नाम के एक व्यक्ति ने उनकी क्रेटा कार से ग्रेटर नोएडा के पाई सेक्टर एडवोकेट कालोनी ग्रेटर नौएडा में ज्वेलरी और ₹80000 निकाल ली है, जिसका सीसीटीवी वीडियो उन्होंने संलग्न किया है I पीड़ित ने एनसीआर खबर को बताया कि तमाम प्रयासों के बावजूद थाना सूरजपुर प्रभारी ने उनको जांच का आश्वासन देकर एफ आई आर के लिए एप्लीकेशन लेने से मना कर दिया और कहा कि हम जांच कर लेंगे उसके बाद f.i.r. लिखेंगे । 5 दिन होने के बाबजूद उनकी समस्या को सुना नहीं जा रहा है । उनका कहना है कि वीडियो में स्पष्ट दिखाई देने के बावजूद पुलिस का जांच के बाद f.i.r. लिखने को कहना उनकी समझ से परे है
उन्होंने डायल 112 करने के बाद आए पुलिस के मैसेज को भी दिखाया जिसमें उनकी समस्याओं के लिए पुलिस पहुंचने की बात कही गई है


पीड़ित ने आज एक बार फिर पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह से उनकी शिकायत दर्ज कराने और आरोपित व्यक्ति से उनके पैसे वापस दिलाने की गुहार लगाई है