कोरोना वायरस की चैन को तोड़ने एवं सेनेटाईजेशन करने के उद्देश्य से कासना सब्जी बाजार व दनकौर के मुख्य बाजार को 24 घण्टे के लिए किया बन्द
गौतम बुध नगर पुलिस ने कासना क्षेत्र में पड़ने वाली सब्जी बाजार व दनकौर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य बाजार( लम्बा बाजार व लम्बा बाजार) को कोरोना नियमो के पालन ना करने पर 24 घंटे के लिए बंद कर दिया है

प्रभारी निरीक्षक थाना कासना/दनकौर की आख्या के आधार पर कासना क्षेत्र में पड़ने वाली सब्जी बाजार व दनकौर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य बाजार( लम्बा बाजार व लम्बा बाजार) में अत्यधिक भीड़ द्वारा कोविड-19 के निर्धारित प्रोटोकाल का अनुपालन सही तरीके से नही किया जा रहा है, जिससे कोरोना संक्रमण फैलने का अत्यधिक खतरा है।
ऐसी स्थिति में कोविड 19 संक्रमण के दृष्टिगत जनसामान्य को कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव से सुरक्षित रखने एवं बचाव के उद्देश्य से वृहद सेनेटाईजेशन कराने के लिए कस्बा कासना में स्थित सब्जी बाजार व दनकौर क्षेत्र में पड़ने वाले मुख्य बाजार( लम्बा बाजार व लम्बा बाजार) को(फार्मास्यूटिकल्स, दवांए और चिकित्सा उपकरणों की दुकानों को छोडकर) दिनांक 15 अप्रैल 2021 समय दोपहर 3 से 16 अप्रैल, 2021 समय दोपहर 3 बजे तक 24 घण्टे के लिए बन्द किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि व्यापारियों के द्वारा उक्त आदेश का उल्लघंन किया जाता है, जो सम्बन्धित के विरूद्ध भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188 के तहत कानूनी कार्यवाही अमल में लायी जायंेगी।