गाजियाबाद जिले में करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष के बेटे ने फांसी लगाकर की आत्महत्या कर ली है। जानकारी के अनुसार कविनगर थाना इलाके के लैंड क्राफ्ट सोसायटी में 32 वर्षीय अनिरुद्ध राघव पत्नी के साथ रहते थे। उनका सहारनपुर में कंट्रक्शन का काम है, जबकि अनिरुद्ध राघव के पिता सूरजपाल राघव गुरूग्राम में रहते हैं। वह करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। करणी सेना बीते सालों में पद्मावत फिल्म के विरोध के दौरान चर्चा में आई थी।
बीती रात अनिरुद्ध राघव ने फ्लैट में ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुबह पत्नी को पता चला तो कोहराम मच गया। मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है।