ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन 1 सोसाइटी में मंगलवार की देर रात गोली लगने से एक सुरक्षाकर्मी की मौत की जानकारी मिली है पुलिस की जांच के अनुसार सुरक्षा गार्ड के राइफल से ही गोली चली है
बताया जा रहा है कि मूल रूप से बरेली निवासी मदन पाल पंचशील ग्रीन वन सोसाइटी में 6 महीने से गार्ड की नौकरी कर रहा था पुलिस के अनुसार एंट्री गेट पर रात में बंदूक का सहारा लेकर खड़ा था कि अचानक संतुलन बिगड़ने से उसकी उंगली से राइफल कट गया और बंदूक की गोली गार्ड को ही लग गई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी मृत्यु हो गई।