अजनारा होम्स में आज एक प्लेट की छत गिरने से एक बच्चे को चोट आई है जिसके बाद सोसाइटी के लोगों ने अजनारा बिल्डर पर खराब क्वालिटी का घर बनाने और उसे बेचने का आरोप लगाया है
जानकारी के अनुसार अजनारा होम्स में जे ब्लॉक के 1902 फ्लैट में रहने वाले सिद्धार्थ जयसवाल के बेडरूम की छत अचानक गिर गई जिससे उस कमरे में खेल रहा है उनके बच्चे के चोट लग गई खबर लिखे जाने तक सुधार तो अपने बच्चे को हॉस्पिटल में लेकर है गए हुए हैं
भाजपा मंडल अध्यक्ष रवि भदौरिया ने इसको लेकर बिसरख थाने को ट्वीट किया जिस पर पुलिस ने संज्ञान लिया है
वहीं भाजपा विधायक तेजपाल नागर ने भी इस पर संज्ञान लेते हुए बिल्डर पर सख्त कार्यवाही करने का आदेश दिया
इस प्रकार के आपराधिक कृत्य के लिए अवश्य दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। मासूम नागरिकों की जान को मुसीबत में डालने वालों पर कड़ी कार्यवाही हो।
— Tejpal Nagar MLA (@tejpalnagarMLA) May 27, 2020
@noidapolice कृपया आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करें। @SHObisrakh https://t.co/xBMGvxEG47
नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने इसे बड़े बिल्डरों के घटिया काम बताया है उन्होंने कहा नेफोमा ने हमेशा सरकार से मांग की है कि बिल्डरों की कंट्रक्शन गुडवक्ता की जांच की जाए अन्यथा कोई बड़ा हादसा भी हो सकता है, आज ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित अजनारा होम्स सोसायटी में फ्लैट की छत का गिरा प्लास्टर, कमरे में बैठे बच्चे के सिर में लगी चोट जिसका जिम्मेदार सिर्फ बिल्डर है, सरकार जांच कराए और ऐसे बिल्डरों पर सख्त कार्यवाही करे ।