ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक बाद फिर से सोसाइटी के लोगो में उनकी समस्याओं को लेकर भाजपा नेताओं की उपेक्षा पर निवासियों का गुस्सा बढ़ने लगा है । हालत ये है कि लोगो ने सोशल मीडिया पर भाजपा और भाजपा के क्षेत्रीय विधायक के खिलाफ पोल कराने शुरू कर दिए है । जिसमे अधिकांश लोग विधायक तेजपाल नागर पर लोगो की समस्याओं को ना सुनने के आरोप लगा रहे है ।
दरअसल इस ग्रेटर नोएडा वेस्ट की श्री राधा स्काई सोसाइटी, पंचशील ग्रीन 1 और 2 के साथ साथ ला रेसिडेंसिया के लोगो की बिल्डर के लोगो के साथ तमाम मुद्दों पर तकरार चल रही है । जिसमे कई जगह बिल्डर द्वारा निवासियों के खिलाफ ही शिकायत दर्ज करा दी गई और अपने हक के लिए आवाज उठा रहे निवासियों के खिलाफ ही प्रशासन द्वारा नोटिस भेज दिए गए है । ऐसे में घबराए लोगो ने भाजपा के नेताओं से संपर्क साधा लेकिन बताया जा रहा है कि ऐसे मामलो पर भाजपा नेताओं ने हाथ खड़े कर दिए है । लोगो का आरोप है कि भाजपा विधायक कल लोगो की समस्याओं को सुनने की जगह अपनी जाति की भाजपा नेत्री के सम्मान समारोह में व्यस्त थे।
ग्रेटर नोएडा में लगातार बढ़ रही घटनाओं के बाद कल पंचशील 2 में विरोध प्रदर्शन भी हुआ है तो पंचशील 1 के विकास कुमार ने सीधे सीधे भाजपा के दादरी विधायक के तरीके पर ही सवाल उठा दिए है उन्होंने विधायक के साथ साथ सोसाइटी भाजपा टीम पर भी मामले को दबाने के आरोप लगा दिए हैं । दरअसल भाजपा संगठन ने आधिकारिक तौर हर सोसाइटी में 20 लोगो की एक टीम बनाई थी जिसका काम लोगो तक भाजपा की योजनाओं को पहुंचाना है लेकिन अब इन टीमों पर भी सवाल उठने लगे है कि ये लोग काम की जगह मंदिर बनवाने तक ही सीमित रह गए है जबकि लोगो की अपेक्षाएं इनसे अपनी समस्याएं सरकार तक पहुंचाने की है
ऐसे में चुनावी साल में इस क्षेत्र में निवासियों के बढ़ते आक्रोश का भाजपा और भाजपा विधायक को कितना नुकसान होगा ये समय ही बताएगा