गौतमबुद्ध नगर पुलिस ने शुक्रवार की शाम को सार्वजनिक स्थानों, ठेकों के बाहर सार्वजनिक स्थलो और गाड़ियों के अंदर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही की गयी और 191 लोगों को गिरफ्तार किया। यह अभियान पूरे जिले में चलाया गया था और देर रात तक चलता रहा। नोएडा से जेवर तक सभी कोतवाली थाना पुलिस और चौकी इंचार्ज ने अपने-अपने क्षेत्र में ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की।
दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट फ़्लेट बॉयर्स की लड़ाई लड़ने वाली संस्था नेफोमा की महासचिव रश्मि पाण्डेय ने कल कमिशनर गौतम बुध नगर को ट्वीट करते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में शराब के ठेकों के बाहर खुल्ले स्थान पर गाड़ियों के अंदर शराब पीने वालों की शिकायत की थी, उन्होंने अपने ट्वीट में आगे बताया कि मार्केट या दुकानो पर आने जाने वाले लोगों महिलाओं और बच्चों को असुविधा एवं असुरक्षा उत्पन्न होती है साथ ही साथ यदि ऐसे लोग गाड़ी चलाएँगे तो संभवतः ऐक्सिडेंट होना स्वाभाविक है , सार्वजनिक स्थानो पर शराब पीना निषेध होना चाहिए।
ट्वीट को संज्ञान में लेते हुए कमिश्नर आलोक सिंह के आदेशानुसार, डीसीपी हरीश चंद्र द्वारा फ़ोन पर बात हुई जिसमें रश्मि पाण्डेय ने बताया की मार्केट जाते समय लोग गाड़ियों में बैठे कर ड्रिंक करते रहते है कई लोग बाहर भी पीते है , जिससे आते जाते समय बड़ी असहज महसूस होता है, साथ ही ऐसे लोग ड्रिंक करके गाड़ी तेज भागते है जिससे ऐक्सिडेंट होने की सम्भावना बढ़ जाती है।
डीसीपी श्री हरीश चंद्र ने समस्याओं को समझ तुरंत निर्देश देते हुए ठेकों के बाहर सार्वजनिक स्थलो पर , गाड़ियों के अंदर शराब पीने वाले व्यक्तियों के विरुध कार्यवाही की गयी और आश्वासन दिया की आगे भी यह गतिविधि होती रहेगी।