एनसीआर खबर डेस्क I वाणिज्य कर विभाग दवारा नॉएडा में जीएसटी पर एक वर्कशाप का आयोजन किया गया जिसमे व्यापारी,उद्योगकर्मीं एवं अधिवक्ताओ को जीएसटी के विभिन्न प्रावधानों विशेषकर जीएसटीआर 9 दाखिल करने में आ रही कठिनाइयों का हैंड्स आन समाधान किया गया! वाणिज्य कर विभाग की ओर से मंच पर एडिशनल कमिश्नर नोयडा विनय,कुमार ,एडिशनल कमिश्नर (विoअनुoशाo) वाणिज्य कर नोयडा धर्मेंद्र सिंह, एडिशनल कमिश्नर (अपील)वाणिज्य कर नोयडा अजय कुमार सिंह व कन्हैया लाल सरोज एवं धर्मवीर सिंह जॉइंट कमिश्नर (कार्यपालक)वाणिज्य कर नोयडा एवं विभाग के समस्त अधिकारी भी उपस्थित रहे
कार्यक्रम का आरम्भ एडिशनल कमिश्नर विनय कुमार नोयडा दवारा दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया कार्यकम के आरम्भ में जीएसटी के नए संशोधनों पर मुकेश चंद्र पांडेय दवारा प्रकाश डाला गया तथा उसके पश्चात जीएसटीआर 9 पर एक पॉवरपॉइंट प्रेजेंटशन दिया गया I
वर्कशाप में विशेष प्रशिक्षित विभागीय अधिकारी के रूप में हिमांशु वर्मा, डिप्टी कमिश्नर दवारा पीपीटी जे माध्यम से जीएसटीआर 9 भरने की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया! कर्यक्रम के अंत में विनय एडिशनल कमिश्नर द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए व्यापारी को आश्वत किया की जीएसटी में आ रही समस्या का समाधान उनके स्तर पर किया जायेगा और उनसे रूबरू होने का सिलसिला जारी रहेगा! इसमें सभी व्यापारी, कर सलाहकार, अधिवक्ता और उद्योगों से जुड़े सदस्य उपस्थित रहे अंत में कार्यक्रम को प्रचारित करने के लिए राजेंद्र शर्मा वाणिज्य कर अधिकारी और समाजसेवी संजय श्रीवास्तव “नाटी” का आभार व्यक्त किया गया