मुरादाबाद में पत्रकार मारपीट मामले सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव समेत 20 अन्य सपा नेताओं पर एफआईआर दर्ज़ की गये है I बीते दिनों मुरादाबाद में अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेस में पत्रकारों के साथ धक्कामुक्की की घटना के बाद अब इस मामले पुलिस ने पाक बड़ा थाने में धारा 147 342 और 323 में दर्ज हुई एफआईआर दर्ज कर ली है I
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फेंस में गुरुवार (11 मार्च) को जमकर हंगामा हुआ था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यक्रम सपा नेता, सुरक्षाकर्मियों और कार्यकर्ताओं ने मिलकर पत्रकारों पर हमला किया। इस घटना में कई पत्रकार घायल हो गए थे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया था । आरोप लगाया जा रहा है कि पत्रकारों पर हमला अखिलेश यादव के सामने किया गया था। मुरादाबाद के एक होटल में पार्टी का ट्रेनिंग कैंप चल रहा था, इसी दौरान वहां गुरुवार को अखिलेश यादव की प्रेस कॉन्फ्रेंस थी। सपा के कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था। इससे पहले अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि कभी सवाल बीजेपी से भी पूछ लिया करो? क्या बीजेपी के ही सवाल पूछोगे?
मुरादाबाद में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष @yadavakhilesh की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनके बाउंसरों ने पत्रकारों के साथ जमकर मारपीट की। कई पत्रकार घायल भी हुए हैं। घायल पत्रकारों को कॉस्मोस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। #NCRkhabar pic.twitter.com/zLuOlQPcia
— Ashu Bhatnaagar™ (@ashubhatnaagar) March 11, 2021
घटना का एक वीडियो वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी ने शेयर किया था जिसमें दिख रहा हैं कि अखिलेश यादव अपने कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट की घटना को सही बता रहे हैं और कह रहे है.. मारा है जाइए..
हाँ मारा है , जाइए : पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव pic.twitter.com/6FKNhL95hy
— Vinod Kapri (@vinodkapri) March 11, 2021
बाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने ट्वीट कर “सपा पर गुंडई करने का आरोप लगाया और कहा कि अभी सत्ता से बाहर हैं, तब इतनी गुंडई, सोचिए सत्ता में रहते कितना नशा रहा होगा.”
एक बार फिर देखिए लाल टोपी वाले गुंडों की गुंडई,संभल में सवाल पूछने पर सपाई गुंडों ने पत्रकारों को बुरी तरह पीटा,धमकाया,अपमानित कर भगाया,कई घायल
— Shalabh Mani Tripathi (Office) (@Shalabhoffice) March 11, 2021
गेस्ट हाऊस कांड के बाद यूपी के इतिहास का सबसे कलंकित दिन
अभी सत्ता से बाहर हैं,तब इतनी गुंडई,सोचिए सत्ता में रहते कितना नशा रहा होगा। pic.twitter.com/noJpxjbYAG
शलभ ने अगले ट्वीट में लिखा कि मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री फरीद शम्सी को सुनिए, वे बुरी तरह जख्मी हैं, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महज सवाल पूछने पर उनकी ये हालत बना दी,बंदूक के कुंदों तक से इस कदर पीटा कि वे बेदम हो गए।
मुरादाबाद के वरिष्ठ पत्रकार श्री फरीद शम्सी को सुनिए, वे बुरी तरह जख्मी हैं, समाजवादी पार्टी के गुंडों ने महज सवाल पूछने पर उनकी ये हालत बना दी,बंदूक के कुंदों तक से इस कदर पीटा कि वे बेदम हो गए। pic.twitter.com/Es6Q90XVJJ
— Shalabh Mani Tripathi (Office) (@Shalabhoffice) March 11, 2021