वेलेंटाइन दिवस पर डेप्युटी कमिश्नर आईपीएस वृंदा शुक्ला ने ग्रेटर नोएडा वेस्ट की महिलाओं के साथ 7 किलोमीटर साइकलिंग की। महिलाओं के स्वास्थ्य को लेकर आयोजित इस कार्यक्रम को शहर के प्रतिष्ठित रोमियो साइकिल के साथ, साइक्लोक्रॉस साइकिलिंग ग्रुप ऑर वुमन ऑन व्हील साइकिल ग्रुप ने संयुक्त रूप से 14 फरवरी कें दिन महिलाओं को स्वस्थ रहने के संदेश के साथ किया
डेप्युटी कमिश्नर आईपीएस वृंदा शुक्ला ने ऐस सिटी चौकी इंचार्ज सरिता चौधरी एवं साइकलिस्ट विजेता पाण्डेय समेत शहर की महिलाओं के साथ गौर सिटी एवेन्यू 4 से चेरी काउंटी पुलिस चौकी तक साइकिल राइड की इस अवसर पर महिलाओं ने माना कि शहर में बेहतर पुलिस व्यवस्था के कारण सुरक्षित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में महिलाएं अपने को सुरक्षित महसूस कर रही हैं और साइकलिंग करके अपने आप को स्वस्थ रख पा रही हैं।
इस अवसर पर बिसरख थाना अध्यक्ष मुनीश चौहान, चेरी काउंटी चौकी इंचार्ज अवशेष भाटी, रोमियो साइकिल से प्रशांत शुक्ला, साइक्लोक्रॉस साइकिलिंग से मुनेश सिंह राजावत, मीनाक्षी चौहान, भावना, नेहा, सोनाली,बरनाली, नित्या, खुशबू, दिव्या और विकास चौहान रहे।