ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रीन्स 2 सोसाइटी में एक बच्ची के अपहरण की कोशिश की घटना सामने आई है सोशल मीडिया पर घटना की जानकारी देते हुए लिखा गया सोसाइटी में बस पति वार शाम को ट्यूशन पढ़ने जा रही 8 साल की एक बच्ची को एक मास्क पहने व्यक्ति ने हाथ पकड़ कर ले जाने की कोशिश की हालांकि बच्चे शोर मचाते हुए उसे हाथ छुड़ाकर भाग गई जिसके बाद सोशल मीडिया पर इस को लेकर तमाम हंगामा होने लगा
सोशल मीडिया पर उठे सवालों के बाद पुलिस आयुक्त ने संज्ञान लेते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन को पेट्रोलिंग बढ़ाने और इस मामले में कार्यवाही के निर्देश दिए हैं पुलिस के अनुसार अभी तक कोई शिकायत उनको नहीं मिली है डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र के अनुसार मामले की सूचना सोशल मीडिया से मिलने पर पुलिस ने सोसाइटी की सुरक्षा कर्मियों को निर्देश दिए हैं हालांकि फुटेज में उन्हें ऐसा कोई आरोपी नहीं दिखाएं वही निवासियों के आरोप है कि लगातार मांग के बावजूद सोसाइटी के टावर के सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे हैं और इंटरकॉम भी खराब पड़े हुए हैं लोगों ने बीते माह भी स्थानीय विधायक के सामने समस्या को उठाया था मगर कोई परिणाम नहीं निकला था