नोएडा-ग्रेनो रूट पर सोमवार पहले दिन फास्ट ट्रेन में सफर करने के लिए लोगों ने जबरदस्त उत्साह दिखाया है। आज पहले दिन शाम आठ बजे तक 13,446 राइडरशिप रही जो 5 जनवरी की अधिकतम 100500 के मुकाबले ३०% ज्यादा है । कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन हटने पर अब तक की यह सबसे ज्यादा राइडरशिप है।
आपको बता दें कि फास्ट ट्रेन चलने से लोगों का नौ मिनट का समय बचा है I सुबह आठ बजे से 11 बजे तक और शाम को पांच बजे से आठ बजे तक एक्वा लाइन रूट पर मेट्रो के 21 स्टेशनों में से 10 स्टेशनों पर मेट्रो नहीं रुकी। इनमें सेक्टर-50, 101, 81, 83, 143, 144, 145, 146, 147 व 148 मेट्रो स्टेशन शामिल हैं। हालाँकि कई लोगो ने इसके लिए एनएमआरसी की आलोचना भी की थी I लेकिन फिलहाल ३०% ज्यादा यात्रियों से ऐसा लग रहा है की बहुत लोगो को ये प्रयोग पसंद आया है लेकिन क्या या पहले दिन तक ही रहेगा या आगे भी ऐसे ही जारी रहेगा ये देखना बाकी है