सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी में आज एक व्यक्ति के कोरोना वायरस संक्रमित होने की सूचना के बाद सोसाइटी को सील कर दिया गया डीएम के आदेश के बाद सोसाइटी आज सुबह से लेकर 23 मार्च शाम 7:00 बजे तक अस्थाई तौर पर सील रहेगी अपरिहार्य कारणों के लिए ही बाहर से कोई अंदर आ सकता है या अंदर से कोई बाहर जा सकता है
ऐसे में सोसायटी के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी द्वारा 22 मार्च को 5:00 बजे किए जाने वाले अभिवादन का रिहर्सल किया और इसमें सेक्टर 74 के अजनारा एवं सुपरटेक केपटाउन सोसाइटी एवं 7x के सोसाइटी कि लोगों ने भी भाग लिया l सभी ने अपनी बालकनी ओं से निकलकर तालियां तालियां और शंख बजाकर कोरोना से लड़ने वाले डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों सफाई कर्मचारी, सेना पुलिस का अभिवादन किया
सोसाइटी निवासी शैलेन्द्र बरनवाल ने बाते कि ताली थाली एवं शंख बजा कर कोरोना वायरस को चुनौती एवं करोना वायरस से बचाव के लिए सभी डॉक्टर पारा मेडिकल स्टाफ सफाई कर्मचारी, सेना पुलिस सोसायटी के सिक्योरिटी गार्ड मेंटेनेंस के स्टाफ आदि अभी जो भी अपना जी जान लगाकर सर्वस्व दे रहे हैं उनका धन्यवाद l
यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री मोदी जी के आह्वान पर कल रविवार को करना था जिसका आज रिहर्सल किया गया l