आनलाईन सामान मनाने वाले उपभोक्ताओं को समान वापसी के मामलो भी सावधान होने की जरूरत है ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एस एस्पायर सोसाइटी में ऐसा ही मामला हुआ।है। बताया जा रहा है कि एस्पायर सोसाइटी में रहने वाले मोहित राजपूत की पत्नी कंचन चौहान ने ऑनलाइन कंपनी से एक सूट 1480 में बुक किया था लेकिन सूट पसंद आने पर उसके लिए ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाल दी।
बीती 9 फरवरी को एक आदमी उनके घर आया और सूट लेकर चला गया
लेकिन कंचन को आश्चर्य तब हुआ जब 20 मिनट बाद एक और व्यक्ति उनके पास पहुंचा और उसने सूट रिटर्न करने के लिए मांगा और खुद को ई-कॉमर्स कंपनी का व्यक्ति बताया
बिसरख पुलिस ने शिकायत मिलने पर जांच शुरू कर दी है मोहित राजपूत ने आरोप लगाया है कि नकली व्यक्ति के पास सूट रिटर्न करने की जानकारी और उसके मोबाइल में उसका फोटो किसी मिलीभगत के कारण ही हो सकता है। पुलिस ने पूरे प्रकरण में सोसाइटी के सुरक्षाकर्मियों की भी जांच का आश्वासन दिया है और साथ ही कॉमर्स कंपनी को नोटिस भी भेजने की बात कही है ।