बुधवार को केंद्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने मुरादनगर शमशान घाट में मारे गये लोगो के परिजनों को 10 -10 लाख के मुआवजा राशि के चेक दिए I सांसद के पहुँचने पर परिजनों ने उनसे कहा कि आप चेक वापस ले लें पर श्मशान घाट हादसे के दोषियों को फांसी की सजा मिलनी चाहिए और कोई भी बचना नहीं चाहिए उन्होंने पालिका परिषद के अध्यक्ष के उनके बीच ना आने पर नाराज़गी ज़ताई
केंद्रीय सड़क परिवहन व राजमार्ग राज्यमंत्री वीके सिंह व विधायक अजीतपाल त्यागी के अलावा जिलाधिकारी अजय शंकर पांडेय सहित सारा अमला बुधवार दोपहर 3:30 बजे के आसपास गंगाविहार कॉलोनी स्थित रॉबिन व प्रमोद के घर पहुंचा और परिजनों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित मुआवजे के दस-दस लाख रुपये के चेक दिए।
इसके बाद वह गली में पहुंचे तो लोगों ने उन्हें रोक लिया और कहा कि पालिका के चैयरमेन के खिलाफ कब कार्रवाई होगी। शाम 5:40 बजे के आसपास बंबा मार्ग कॉलोनी में पत्रकार मुकेश सोनी के मकान पहुंचे और उनकी पुत्री प्रिया सोनी को मुआवजे का चेक दिया। प्रिया सोनी ने वीके सिंह से कहा कि फीता काटने वाले चैयरमेन पर अब तक कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई।
वीके सिंह ने चेक देते हुए कहा कि जांच चल रही है। सभी दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा चाहे वह कितना भी ताकतवर क्यों न हो। इसके अलावा अन्य कई स्थानों पर भी चैयरमेन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग उठी।