जिला प्रशासन द्वारा गैलैक्सी रोयल अरिहंत आर्डन सोसायटी समेत लगभग 5 सोसायटी मे कोविड-19 का रैपिड टेस्ट कैम्प का आयोजन किया गया। बताया जा रहा है की 4 सोसाइटी में पहले से टेस्ट प्रस्तावित था और अरिहंत आर्डन में सोसाइटी के लोगो की मांग पर और टीम फ्री होने पर टेस्ट किया गया
बिसरख सी एच सी के मेडिकल सुपरिटेंडेंट एस के मिश्रा ने एनसीआर खबर को बताया कि एंटीजन टेस्ट में सोसायटी के निवासी और फैसिलिटी स्टाफ के लगभग 723 सैंपल लिए गये और 21 लोग पॉजिटिव पाए गए।
इनमे गैलैक्सी रोयल में 87 टेस्ट में सभी नेगेटिव पाए गये जबकि अरिहंत आर्डन में 298 टेस्ट में 3 लोगो पॉजिटिव पाए गये I हालाँकि रविवार का कुल आंकड़ा देखे तो कोरोना संक्रमित का आंकड़ा लगभग ३ प्रतिशत रहा
मिश्रा ने एनसीआर खबर के माध्यम से लोगों से अपील की कि अगर अधिक से अधिक संख्या में लोग वॉलिंटियर बनने में अगर इच्छुक हैं तो बहुत अच्छा होगा । वह चाहते हैं कि जल्द से जल्द सारे सोसायटीओं में इस तरह के टेस्ट हो
गैलैक्सी रोयल के कैंप में भाजपा अध्यक्ष रोहित व्यास, उपाध्यक्ष नपेन्द्र अहलावत, अरूण मिश्रा और बिसरख मण्डल उपाध्यक्ष मुकेश चौहान व आइ टी संयोजक विवेक सिंह उपस्थित रहे।